Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने तमाम दुर्गा पूजा समितियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. महासचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सभी दुर्गा पूजा समितियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एक तिथि पर विसर्जन करने का निर्णय लिया एवं निर्धारित समय के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन को संपन्न कराया, इसके लिए जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति सभी समितियों का आभार प्रकट करती है. जिला प्रशासन ने भी इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों की समस्याओं का निराकरण करने में तत्परता दिखाई. लगातार बैठकों के द्वारा समस्याओं को जाना एवं पूजा प्रारंभ होने से पूर्वी सभी समस्याओं का निराकरण किया. घाटों पर अच्छी व्यवस्था देखने को मिली. पिछले वर्ष से बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था घाटों पर थी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : SNMMCH में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
जुस्को की टीम ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ दुर्गा पूजा समितियों की समस्याओं का निराकरण करने में सफल भूमिका निभाई . केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी समितियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महोत्सव को सफल किया. प्रत्येक घाट पर रात्रि के 12:00 बजे तक डटे रहे, ताकि किसी भी समिति के सदस्यों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. घाटों में मुख्य रूप से स्वर्ण रेखा घाट पर रामबाबू सिंह, अशोक सिंहा ,गौतम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, डेाबो घाट पर मनीष कुमार, विजय वर्धा, चमन दीप गिल, विजय साहू, सती घाट पर पीएस माथुर, सुरजीत चौधरी, बेली बोधन वाला घाट पर राजेश राय, जूरन मुखर्जी, बड़ौदा घाट पर परमात्मा नंद मिश्रा, शिव शंकर सिंह, हुरलुंग घाट पर राघवेंद्र मिश्रा, प्रदीप दास, पांडे घाट पर ओमियो ओझा, नंदजी सिंह, शंभू मुखी, डिमना लेक पर अर्जुन शर्मा, अपूर्व पाल, संतोष सिंह एवं शहर के विभिन्न विसर्जन रूटों पर अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, महासचिव आशुतोष सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुस्तैद रहे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीन साल बाद भी स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल अधूरा
[wpse_comments_template]