Latehar: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को निर्वाचन के विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया. उन्होंने हेल्पलाइन एवं जन शिकायत, प्रशिक्षण, निर्वाचन, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी सेल), कार्मिक, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण, आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था नियंत्रण, ईवीएम, वेब कास्टिंग कोषांग, सामग्री, एमसीएमसी व स्वीप कोषांग का निरीक्षण किया एवं प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. कहा कि चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करे. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग के निरीक्षण के क्रम में 24 घंटा एक्टिव रहने का निर्देश दिया.
डीसी ने प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे हर चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं जनसभा, रैली और नुक्कड़ सभा की वीडियोग्राफी कराने वं व्यय का सटीक आंकलन कर अनुश्रवण टीम को जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का कोई कार्यक्रम व गतिविधि छूटना नहीं चाहिए. एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण के दौरान उन्होने सोशल मीडिया, समाचार पत्र और टीवी चैनल आदि पर पेड न्यूज व विज्ञापनों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होने कोषांगों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, नगर प्रशासक राजीव रंजन, गोपनीय शाखा के प्रभारी श्रेयांश आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान का हश्र, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई पुलिस को भेजा धमकी भरा मैसेज
Leave a Reply