Godda : गोड्डा नगर थाने की पुलिस ने सुबह-सुबह बच्चों को बाइक या स्कूटी से स्कूल पहुंचाने वाले अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया. विशेष अभियान चलाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. शहर के स्कूलों के बाहर पुलिस की टीमें पहले से मुस्तैद थीं. पुलिस ने बिना हेलमेट व ट्रिपल लोड बाइक चलाने वाले अभिभावकों को रोका और हिदायत दे कि बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चलाने पर जुर्माना वसूला जाएगा. बाइक पर पीछे दो बच्चों को बैठाने वाले अभिभावकों को रोककर समझाया कि बच्चों की जान को खतरे में नहीं डालें. अभियान में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. थाना प्रभारी ने बताया की ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल
Leave a Reply