- एमओ व बीएसओ से स्पष्टीकरण तलब, विभागीय कार्रवाई की चेतावनी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से खाद्य सामग्रियों के वितरण में पूर्वी सिंहभूम जिला का वितरण प्रतिशत अन्य जिलों के मुकाबले कम है. खासकर नमक, चीनी एवं चना दाल का वितरण काफी कम है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने सभी पणन पदाधिकारी (एमओ) एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) से स्पष्टीकरण पूछा है. भेजे गए पत्र में दो दिनों में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : चक्रधरपुर विधानसभा के झामुमो टिकट पर सस्पेंस
चना दाल अब तक केवल 56 प्रतिशत ही वितरित हो पाया
सितंबर 2024 के लिए चना दाल एवं माह अप्रैल 2024 से जून 2024 तक के लिए चीनी एवं नमक का वितरण के विभाग के आहार पोर्टल पर काफी कम दिखा रहा है. सितंबर 2024 का चना दाल अभी तक कई दुकानदारों ने लक्ष्य के अनुरूप वितरित नहीं किया है. अब तक केवल 56 प्रतिशत ही वितरित हो पाया है. इसी तरह 17 अक्टूबर से अप्रैल, 2024 से जून, 2024 तक के लिए चीनी एवं नमक का वितरण प्रारंभ किया गया है. जिसका वितरण भी नहीं बढ़ा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि इससे प्रतीत हो रहा है कि इस कार्य में पणन पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा रूचि नहीं ली जी रही है. जो उनके कर्तव्यहीनता को प्रदर्शित करता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सितम्बर, 2024 के लिए चना दाल का वितरण 31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत करते हुए इसकी सूचना विभाग को देने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव आयोग के एप में इंट्री कर ही बैंकों से नकदी की होगी आवाजाही
Leave a Reply