Kiriburu (Shailesh Singh) : बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा का सौन्दर्यीकरण कार्य आखिर कब पूर्ण होगा! उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना का लोकार्पण मार्च में ऑनलाइन किया था. इसके लोकार्पण से पूर्व रेलवे की जमीन पर बने सैकड़ों छोटी-बडेी दुकानों को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया था. इसके बाद पूरे क्षेत्र समतल बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Breaking : पूर्व CM मधु कोड़ा को बड़ा झटका, SC का चुनाव लड़ने पर रोक के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार
इस कार्यवाही के बाद बड़ाजामदा स्टेशन क्षेत्र का एरिया वीरान दिखने लगा था. लोकार्पण के कुछ दिनों बाद युद्ध स्तर पर मिट्टी भराव आदि का कार्य प्रारम्भ किया गया, लेकिन उसके बाद कार्य को काफी धीमा कर दिया गया. इस साइट पर ठेकेदार की कई मशीनें खड़ी हैं. लेकिन कार्य की गति नहीं पकड़ने से लोग परेशान हैं. इस क्षेत्र में कचरा व गंदगी का भारी अंबार लग रहा है.
इसे भी पढ़ें : शाहरुख व गौरी मना रहे 33वीं सालगिरह, शादी के 29 साल हुए पूरे
सभी चाहते हैं कि जल्द ठेका कंपनी इस कार्य को पूरा करे, ताकि बड़ाजामदा की खूबसूरती बढे़. उल्लेखनीय है कि गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल, माल ढुलाई के लिए बनाए जाने वाले टर्मिनल हैं. इन टर्मिनलों को बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई नीति बनाई है. इसी नीति के तहत इसका विकास होना है.
[wpse_comments_template]