LagatarDesk: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल 25 अक्टूबर यानी के आज 33वीं सालगिरह मना रहे हैं. शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 29 साल पूरे हो गए हैं. शाहरुख खान ने 1991 में 6 साल की रिलेशनशिप के बाद गौरी से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. इस हिसाब से तो शाहरुख और गौरी लगभग 35 सालों से साथ में हैं. वहीं इस खास मौके पर एक्टर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
वहीं एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि उन्होंने गौरी से बुर्क़ा पहनकर नमाज पढ़ने को बोला. जिसके बाद गौरी के परिवार शॉक्ड हो गये थे. क्योंकि उन्हें लगा कि शाहरुख पहले ही गौरी का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं. शाहरुख ने तब गौरी के फैमिली को परेशान करने को ये बात बोला कि, ‘अब से गौरी हमेशा बुर्क़ा पहनकर रहेंगी, वह कभी घर से बाहर नहीं निकलेंगी और उनका नाम बदलकर आयशा कर दिया जायेगा.’वैसे शाहरुख ने यह बात मजाक में कही थी. वास्तव में गौरी ने कभी अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया. गौरी आज भी अपने घर में पूजा करती हैं और शाहरुख के घर में मंदिर भी है. शाहरुख हमेशा धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. और कई मौकों पर वह कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है.
Leave a Reply