Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले दौर के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसके बाद अब नेता और उनके समर्थक धुआंधार प्रचार में लग गये हैं. इस बीच कार्यकर्ता अपने नेताओं से खर्चा-पानी का इंतजाम लेने में भी पीछे नहीं हैं. कोई नामांकन में शामिल होने वाली गाड़ियों के खर्चे के एवज में पैसे मांग रहा है तो कोई रैली में आयी भीड़ को खिलाने-पिलाने के नाम पर. लेकिन कमोबेश खर्चा-पानी वाली स्कीम हर जगह दिखाई दे रही है. खर्चा पानी के नाम पर लगातार न्यूज को हटिया के एक प्रत्याशी के समर्थन में बने व्हाट्सप ग्रुप की बातचीत के अंश मिले हैं, जिसमें प्रत्याशी के समर्थक और कार्यकर्ता मदद के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं.
नेता जी के लिए मेहनत करने वाले जमीनी कार्यकर्ता ने लिखा, मोटरसाइकिल खराब हो गयी
व्हाट्सप चैट के मुताबिक चुनावी मौसम में नेता जी के लिए मेहनत करने वाले जमीनी कार्यकर्त्ता की मोटरसाइकिल ख़राब हो गयी है. ऐसे में उसने दूसरे किसी व्यक्ति से मदद मांगने की बजाय अपनी पीड़ा और जरूरत के बारे में प्रत्याशी के समर्थन में बने ग्रुप में ही लिखना मुनासिब समझा, ताकि नेता जी की नज़र पड़े और पैसों का इंतज़ाम हो जाये. लेकिन नेता जी की नज़र पैसे मांगने वाले कार्यकर्त्ता पर नहीं पड़ी. लगातार के संवाददाता ने उस व्यक्ति से बातचीत की, जिसने प्रत्याशी के ग्रुप में पैसों की मांग की थी. बातचीत के क्रम में उस व्यक्ति ने बताया कि चुनाव से पहले प्रत्याशी के करीबी कभी-कभी कुछ खर्चा दे देते थे. अब कुछ ही दिनों में चुनाव है और मेरी मोटरसाइकिल खराब हो गयी है जिसके कारण में प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए प्रत्याशी के समर्थन में बने ग्रुप में ही पैसे मांगें हैं.