Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (बालक व बालिका) शुरू हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश कुमार व झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में झारखंड के 20 जिलों की 40 टीमों के 862 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में चतरा व साहिबगंज तथा बालक वर्ग में चतरा व लोहरदगा के बीच खेला गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि कबड्डी हमारा प्राचीन खेल है, जिसमें सभी अंगों को स्फूर्ति मिलती है। सदियों से हमारे देश को कबड्डी में अहम स्थान हासिल है. उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल में भी बेहतर करियर है. यही वजह है कि अब सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, क्रिकेट व अन्य खेलों में करियर तलाश रहे हैं.
त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं का विकास के साथ-साथ खेल के प्रति स्कूली बच्चों की रुचि बढ़ती है. पहले दिन के खेल में बालक वर्ग में जामताड़ा जिले की टीम ने 28 अंक व हजारीबाग जिले की टीम ने 27 अंक हासिल किया। वहीं कोडरमा की टीम 49 व खूंटी की टीम ने 25 अंक हासिल किया। इसके अलावा बालिका वर्ग में गिरिडीह की टीम ने 17 व जामताड़ा की टीम ने 29 एवं हजारीबाग की टीम ने 31 अंक व देवघर की टीम ने 18 अंक हासिल किया.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता का कुछ यूं छलका दर्द
Leave a Reply