Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रात दिन अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन होता है. अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वाले कारोबारियों में प्रशासन का खौफ समाप्त हो गया है.
नदी घाटों से बेखौफ हो रहा बालू का उठाव
सूत्र बताते हैं कि जारगोडीह, बिरडीह, हाड़ात, खोखरो, दियांडीह आदि नदी घाटों से बेखौफ बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों से ईचागढ़ थाना के दरवाजे से राष्ट्रीय उच्च पथ-33 की ओर एवं ईचागढ़-चौका सड़क पर अंचल कार्यालय के नाक के नीचे से होकर चौका की ओर ले जाया जाता है. समय-समय पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस पर अंकुश लगाने की कोशिश करते रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाए जाने के दौरान कई बार अवैध बालू लगे वहां भी जब्त किए गए हैं.
दीरीडारी के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
ईचागढ़ थाना की पुलिस ने रविवार की शाम अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस गश्ती के दौरान जारगोडीह दीरीडारी सड़क पर दीरीडारी के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले जाया गया है. दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे रविवार की शाम संध्या गश्ती पर थे. इसी क्रम में जारगोडीह कि ओर से बालू ले जाते हुए ट्रैक्टरों को रोका गया. पुलिस द्वारा ट्रैक्टरों को पूछताछ के लिए रोकते ही दोनों चालक मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : अगर हेमंत सोरेन को शर्म है, तो मंत्री इरफान अंसारी को हटाएं: शिवराज
[wpse_comments_template]