Ranchi : सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता महोत्सव फेस्टिवल डी सीसीएल का आज सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ. 28 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार, महाप्रबंधक, विभाग प्रमुख और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सीसीएल सीएमडी द्वारा उपस्थित जनों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर किया गया. इसके बाद, सीवीओ पंकज कुमार ने सतर्कता और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि हमारे पेशेवर जीवन में सतर्क रहना क्यों आवश्यक है. उन्होंने इस वर्ष की थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की प्रगति… पर अपने विचार साझा किये.
सीसीएल अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहा है
सीएमडी सीसीएल नीलेंदु कुमार सिंह ने इस मौके पर ईमानदारी के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि सीसीएल अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहा है और देश की ऊर्जा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. इस क्रम में उन्होंने ई-प्लेज बूथ का उद्घाटन किया. बता दें कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ ड्रोन द्वारा किया. सीसीएल ने सतर्कता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा.
रैली में सीसीएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया
सतर्कता जागरूकता रैली में सीसीएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस रैली के माध्यम से सभी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश दिया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें जनजातीय नृत्य, गणेश वंदना नृत्य और विविधता में एकता नृत्य का प्रदर्शन किया गया. सीसीएल की एक कर्मचारी ने अपने मधुर स्वर में गणेश वंदना गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया. इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार की रोकथाम पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी हुआ, जिसने सभी दर्शकों को जागरूकता का संदेश दिया.
युवाओं ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया. इनमें स्ट्रीट पेंटिंग प्रतियोगिता भी शामिल थी, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने भ्रष्टाचार को ना कहें और ईमानदारी को बढ़ावा दें.. जैसे विषयों पर अपनी अद्भुत पेंटिंग्स प्रस्तुत की. युवाओं ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी अद्भुत रचनाओं से सभी का दिल जीत लिया. दर्शकों ने छात्रों की इस अद्वितीय रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इसके बाद, एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति, सामाजिक संदेश और राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं. इसके साथ ही, समूह बैंड ने अपनी संगीत और ताल की अनूठी प्रस्तुति से एक अनोखा माहौल बना दिया, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के इस महोत्सव का उद्देश्य सभी को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना है. सतर्कता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की जा रही ये विभिन्न गतिविधियां न केवल सीसीएल के कर्मचारियों बल्कि सभी आगंतुकों के लिए एक नयी जागरूकता का संचार कर रही हैं.