Ranchi: झारखंड की बेटी कंचन उगुरसंडी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. सरायकेला-खरसांवा की कंचन पहली बाइकल गर्ल बन गई हैं, जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल से लिपुलेख पास की 17500 फीट की उंचाई पर पहुंची. इस पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि यह उपलब्धि हासिल करने पर मेरे गृह जिले से आने वाली, झारखंड की बेटी कंचन उगुरसंडी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, पूरे देश को आप पर गर्व है. अपनी बेटियों को पढ़ाईये, उन्हें शिक्षा, खेल तथा उनकी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दीजिये. वे एक दिन कल्पना चावला, सलीमा टेटे और कंचन जैसी बन कर, परिवार, समाज एवं देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगी.
इसे भी पढ़ें – राजनीतिक सितारों के आगमन से गुलजार होगा झारखंड, मोदी, शाह, राहुल व खरगे का दौरा
[wpse_comments_template]