Chaibasa (Sukesh kumar): विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में में शुक्रवार को चुनाव प्रेक्षकों व अन्य अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनबलागन.पी, मझगांव के सामान्य प्रेक्षक मनुज गोयल, जगन्नाथपुर के सामान्य प्रेक्षक प्रबल सेपाहा, मनोहरपुर के सामान्य प्रेक्षक एस.प्रभाकर, चक्रधरपुर के सामान्य प्रेक्षक दिनेश जैन, सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक अंशुमान भोमिया एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व सभी निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि/ अभ्यर्थी/ अभ्यर्थी अभिकर्ता मौजूद थे. उक्त रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के उपरांत वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट) को आपस में सलंग्न कर पांच विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित अलग-अलग मतदान केंद्रवार पृथक किया जाना है. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद वोटिंग मशीन का मतदान केंद्र वार समवेत कर टाटा कॉलेज परिसर में डिस्पैच हेतु तैयार केंद्र में कमिश्निंग कार्य किया जाएगा.
80 मतदान केंद्रों को रीलोकेट किया जा रहा
जिले में 80 मतदान केंद्रों को रीलोकेट किया जा रहा है तथा इसमें संलग्न मतदान केंद्र के मतदाताओं को परिवर्तित मतदान केंद्र पर मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुसार यातायात व्यवस्था भी सुलभ करवाई जाएगी. बताया गया कि जिला निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 1284 मतदान केंद्रों में से 380 मतदान केंद्र पर सुबह 7 से संध्या 4 बजे तक तथा शेष 904 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान तिथि 13 नवंबर के लिए 566 मतदान केंद्र हेतु मतदान दल की रवानगी मतदान तिथि से दो दिन पूर्व यानी 11 नवंबर को होगी और शेष को 12 नवंबर को टाटा कॉलेज परिसर से रवाना किया जाएगा. मतदान तिथि को मतदान समय समाप्ति के समय पर मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी मतदाता मौजूद रहेंगे उन सभी को नियमानुसार मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : राजनीतिक सितारों के आगमन से गुलजार होगा झारखंड, मोदी, शाह, राहुल व खरगे का दौरा