दूसरे राज्यों के सीएम और एक केंद्रीय मंत्री झारखंड में दिवाली मनाते हैं. इससे बीजेपी के दिवालियापन का पता चलता है.
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दूसरे राज्यों के सीएम और एक केंद्रीय मंत्री झारखंड में ही दिवाली मनाते हैं. इससे बीजेपी के दिवालियापन का पता चलता है. उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को अचानक से फरमान आया कि देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला किया जाये, इससे पहले रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का भी तबादला करने का फरमान आया. कहा कि ये सब क्यों हो रहा है, किस परिस्थिति में हो रहा है इसे समझना पड़ेगा,
नियम के अनुसार प्रत्याशी अधिकारियों की शिकायत कर सकते हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने इन 2 अफसरों पर कुछ आरोप लगाये थे. तब चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार प्रत्याशी अधिकारियों की शिकायत कर सकते हैं. लेकिन इस चुनाव में निशिकांत प्रत्याशी नहीं हैं, फिर भी इन दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया. कहा कि इससे एक बात साफ है कि आदिवासी और दलित अफसर भाजपा के टारगेट में हैं.
साजिश के तहत चुनाव को त्योहारों के बीच में कराया जा रहा है
वह शुक्रवार को हरमू स्थित कार्यालय में मीडिया कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग के अधिकारी जब यहां आये थे तभी हमने कहा था कि 15 नवंबर तक हमारे यहां कई बड़े पर्व और त्योहार हैं, इसमें लोग अपने घर चले जाते हैं. अभी संथाल परगना में सोहराय चल रहा है, दिवाली और काली पूजी हुई है. चित्रगुप्त पूजा भी है, छठ महापर्व है, गुरु नानक जंयती है, बिरसा जंयती है. लेकिन साजिश के तहत इस चुनाव को त्योहारों के बीच में कराया जा रहा है, कहा, इसके पीछे पूरे प्रशासनिक तंत्र को पंगु बना देने की साजिश है.
छठ में जमशेदपुर और रांची से बड़ी संख्या में लोग बिहार चले जाते हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के अधिकारी व कर्मचारी भी इन त्योहारों में अपने घरों में रहते हैं. पर्व और त्योहर आस्था से जुड़े होते हैं. इस मौके पर छुट्टी लेते हैं, साथ ही, चुनाव कराने में बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत पड़ती है. कहा कि 8 नवंबर तक छठ है और पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. छठ में जमशेदपुर और रांची से बड़ी संख्या में लोग बिहार और दूसरे प्रदेश में चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि वाहनों की कमी होगी तो वे वापस कैसे आयेंगे. चुनाव की घोषणा के समय इन सभी तकनीकी चीजों को दरकिनार कर दिया गया, केवल इसलिए कि बीजेपी को लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि एक राज्य के सीएम और एक केंद्रीय मंत्री भी दिवाली यहीं बिताते हैं. इससे पता चलता है कि बीजेपी में कितना दिवालियापन है.
बीजेपी के लोग बौखला गये हैं
उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने यह कह दिया कि हेमंत सोरेन ने गलत नामांकन फार्म भर दिया है. हेमंत ने, अपना निर्वाचन क्षेत्र जो 3 नंबर बरहेट है, उसकी जगह पर 64 हटिया लिख दिया. कहा कि 64 हटिया के मतदाता हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन हैं, यह हम सब जानते हैं, लेकिन बीजेपी के इस नेता की इतनी विद्वता है, यह हम नहीं जानते थे, बीजेपी के लोग इतने बौखला गये हैं, एक सीएम ट्वीट करते हैं कि हेमंत सोरेन ने अपनी आयु की भी गलत जानकारी दी है. कहा कि ऐसे बीजेपी नेता को पता ही नहीं है कि आयु की गिनती जन्म प्रमाण पत्र और मैट्रिक के प्रमाण पत्र से होती है, इस आधार पर हेमंत सोरेन के नामांकन को सही करार दिया गया है, लेकिन उनको इस बात की भी जानकारी नहीं है. इस पर भी हंगामा किया जा रहा है, मौके पर राजद, कांग्रेस व माले के नेता उपस्थित थे.