Kalubathan : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व सीआईएसएफ जवानों ने गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकला. कालूबथान ओपी प्रभारी नितीश मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कालूबथान ओपी से निकलकर कलियासोल मोड़, पिंड्राहाट, पाथरकुआं आदि क्षेत्रों में गया. ओपी प्रभारी ने लोगों से विधानसभा चुनाव के दिन मतदान जरूर करने की अपील की. फ्लैग मार्च में एएसआई अरुण कुमार, सतीश कुमार सहित दर्जनों जवान सामिल थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-house-caught-fire-on-diwali-night-in-bengabad-property-worth-thousands-reduced-to-ashes/">गिरिडीह
: बेंगाबाद में दिवाली की रात घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख [wpse_comments_template]

धनबाद : चुनाव को लेकर कालूबथान क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च
