Ranchi : झालसा के निर्देश पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम ने शुक्रवार को तमाड़ प्रखंड के डेरा गांव में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया. टीम में शामिल एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों से संबंधित कानूनों जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी. नशा उन्मूलन पर फोकस करते हुए उन्होंने लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की. कहा कि नशा से धन की बर्बादी तो होती ही है, स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. नशा के सेवन से घर-परिवार बर्बाद हो जाता है. उन्होंने बाल-विवाह की रोकथाम पर भी विस्तार से चर्चा की. ग्रामीणों को बाल विवाह अधिनियम के बारे में बताया. बाल श्रम पर भी प्रकाश डाला. इसके साथ ही दहेज प्रथा कानून के बारे में विस्तार से बताया.
टीम में शामिल रुक्मिनी देवी व सोनामनी देवी ने सड़क दुर्घटना में मिलनेवाले मुआवजा के बारे में बताया. वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की भी जानकारी दी. पीएलवी अनिमा मल्लिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना व श्रम कार्ड की जानकारी दी. पेंशन योजनाओं का लाभ लेने का तरीका भी समझाया. उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में दे सकते हैं. पीएलवी ने आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर बरोती देवी, सुनीता देवी, प्रद्युम्न प्रमाणिक, राजा वर्मा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रांची : छठ महापर्व पर बसों में टिकट की मारामारी, एडवांस बुकिंग बंद
Leave a Reply