Ranchi : झारखंड की नई चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण के बाद वरीय आईएएस अफसरों से उनका स्वागत किया. इसके बाद वहां मौजूद अफसरों के साथ चीफ सेक्रेटरी ने बैठक की. उन्होंने अफसरों को राज्य में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. चालू योजनाओं को समय पर पूरा करने की बात कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव का समय है. कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है. कुछ दिनों में नई सरकार बनने जा रही है. सभी विभागों में सही तरीके से काम हो यह अभी फिलहाल हमारी प्राथमिकता है. अलका तिवारी 1988 बैच की अफसर हैं. वह राज्य की तीसरी महिला मुख्य सचिव हैं. इससे पहले लक्ष्मी सिंह और राजबाला वर्मा मुख्य सचिव रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें –केंद्र ने 1000 करोड़ के वित्तीय सहायता का भेजा था प्रस्ताव, हेमंत ने नहीं दिखाई रूचीः बाबूलाल
Leave a Reply