Search

लातेहार: छत्तीसगढ़ की कार चंदवा में दुर्घटनाग्रस्त, एक रिम्स रेफर

Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्य मार्ग (एनएच- 22) कामता पंचायत के जोबिया गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में पति, पत्नी और चार वर्षीय पुत्र घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर (छत्तीसगढ़) से आशीष तिवारी अपनी बहन के घर लोहरदगा गये थे. शनिवार की दोपहर आशीष तिवारी अपनी कार से पत्नी व पुत्र के साथ चंदवा के प्रसिद्ध नगर मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान जोबिया गांव के पास सड़क के बीच दबे होने के कारण कार अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान के पास पलट गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कर के पर कच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में चालक आशीष तिवारी (39) के कमर में गंभीर चोट आई है. पत्नी और चार साल का पुत्र मामूली रूप घायल हुए हैं. बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रहे पत्रकार अजीत कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय रविराज ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. यहां डॉ प्रकाश बड़ाईक के द्वारा उपचार कर आशीष तिवारी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/seniority-list-of-953-officers-of-jharkhand-administrative-service-released/">झारखंड

प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp