Latehar: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे लेकर पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को स्वीप के तहत प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच मे नागरिक एकादश 2-1 से विजयी रही. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि लातेहार विधानसभा एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. मतदाता 13 नवंबर को अपने घर से निकलकर मतदान अवश्य करें. पिछले सभी निर्वाचनों में जिले का मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है.
विश्वास है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में भी जिले का मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा. फुटबॉल मैच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता के लिए खेला गया. मैच के बाद सभी को मतदाता शपथ भी दिलायी गई. प्रशासन एकादश की ओर से आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग अनिल मिंज, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार और स्वीप कोषांग के कई कर्मी व नागरिक एकादश की ओर से मीडिया के कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार