
इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस फातिमा नाम की एक महिला (24 वर्षीय) को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्थिर है. हालांकि वह काफी पढ़ी-लिखी है. उसने सूचना प्रौद्योगिकी में BSC किया है. फातिमा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं.