Ramgarh: महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने बड़कागांव विधान सभा में विभिन्न पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वे हरली, नयाटांड़, बिश्रामपुर, पिपराडीह, कुम्हरडीहा, तलसवार, पतरा, आंगों, अंबाटोला, बरतुआ, पोटंगा उरीमारी, गरसुला में कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की. अपने संवाद के दौरान उन्होंने अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग के हित में काम किया है और क्षेत्र की सेवा के प्रति समर्पित रही हैं. अंबा ने कहा कि मैंने हमेशा आपके विश्वास को प्राथमिकता दी है और इसी विश्वास के साथ हर वर्ग, किसान, मजदूर, युवा, महिला, व्यापारी के विकास और उनके उत्थान के लिए कार्य किया है. सेवा का यह संकल्प और आपके लिए मेरा समर्पण भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना