Dehradun : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है. यात्रियों से भरी एक बस आज सोमवार सुबह मार्चुला इलाके में गहरी खाई में गिर गयी.. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की तीन टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वहां पहुंची. अल्मोड़ा एसपी ने बस हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है.
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने जानकारी दी कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में दुर्घटना हो गयी. श्री पांडे ने बताया कि बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और SDRF के जवानों ने तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया हैं.
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं.
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का भी निर्देश दिया है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये गये हैं.