Ramgarh: सामान्य प्रेक्षक वी सरवना ने सोमवार को 22 बड़कागांव अंतर्गत केरेडारी एवं बड़कागांव के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. विधानसभा की तैयारियों एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सरवना ने 22 बड़कागांव क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी, बड़कागांव एवं पतरातु के विभिन्न सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं मतदाताओं के लिए किए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई. इस दौरान उन्होंने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाए गए रैंप पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सहित अन्य का निरीक्षण किया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर को मतदान के दौरान मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
Leave a Reply