Patna: अपने बेटे के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में पटना AIIMS के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल पर कार्रवाई हुई. कड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाल को हटा दिया. उनकी जगह एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय को 3 माह के लिए अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक एम्स पटना का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. बता दें कि गोपाल पर आरोप है कि एम्स गोरखपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए इन्होंने अपने बेटे डॉ. ऑरो प्रकाश पाल का नामांकन पीजी माइक्रोबायोलॉजी में करा दिया था.
जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था
इसमें अपने पुत्र का प्रमाण पत्र नॉन क्रीमी लेयर के तहत बनाकर कराया था. इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने पाया कि डॉ. पाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और उन्होंने यह प्रमाण पत्र अपने बेटे को दाखिला दिलाने के लिए बनवाया था. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए डॉ. पाल को उनके पद से हटा दिया. वहीं डॉ. पाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी रहेगी. हालांकि डॉ. पाल ने सभी आरोपों क गलत बताया है.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
Leave a Reply