Lohardaga: एनडीए गठबंधन प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में चुनावी जनसभा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो एवं मंत्री संजय सेठ ने जनता को संबोधित किया. राजनाथ ने कहा कि चूल्हा प्रमुख कार्यक्रम से लोहरदगा समेत पूरे झारखंड प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने और राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने में समय व्यतीत कर दिखाया है.
कहा कि यहां की जनता भ्रष्टाचारी सरकार के कार्यों से नाखूश हैं. आने वाले 13 नवंबर को निश्चित रूप से लोहरदगा में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी नीरू शांति भगत को आपार मतों से जीत प्राप्त होंगी. कहा लोहरदगा समेत झारखंड प्रदेश की जनता अपने आप को इंडिया गठबंधन सरकार से ठगा महसूस कर रही है और उनके चंगुल से मुक्त होना चाहती है. यहां की जनता इनके कार्यों से एक प्रतिशत भी खुश नहीं है. मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्तागण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
Leave a Reply