- पोस्टर में भाजपा और बड़ी कंपनियों व पूंजीपतियों के खिलाफ जमकर किया गया है प्रहार
- अबुआ सरकार के प्रति दिखायी है नरमी
भाकपा माओवादी ने आबुआ राज कायम करने के रास्ते पर आगे बढ़ने की बाक कही
बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने पोस्टर में लिखा है कि ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी खतरे से झारखंड को बचाएं और धोखाधड़ीपूर्ण झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. वोट का रास्ता गुलामी व लूट-शोषण का रास्ता छोड़ दें. सशस्त्र कृषि-क्रांति न दीर्घकालीन जनयुद्ध का रास्ता मुक्ति का रास्ता, अबुआ : दिशोम रे अबुआ : राज कायम करने के रास्ते पर आगे बढ़ें. पोस्टर में भाजपा और उनके नेताओं के खिलाफ लिखा हुआ है. बता दें कि नक्सलियों ने जंगलों में भारी पैमाने पर लाल व सफेद कपडे़ पर नारा लिखकर रखा है. इसे पूरे क्षेत्र में लगाने की तैयारी है.पोस्टर में लिखे हैं नारे :
- विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, जनता की वैकल्पिक जनसत्ता का निर्माण करें.
- विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, गांव-गांव, इलाके-इलाके में क्रांतिकारी जन कमेटी व जनता की जन सरकार निर्माणकरने के लिए जनयुद्ध व जन आंदोलन को तेज करें.
- चुनाव के जरिए सरकार बदल कर जनता की एक भी बुनियादी समस्या का हल नहीं होता है, बुनियादी समस्या हल करना है तो व्यवस्था को बदलें.
- विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, शोषणमुक्त झारखंड राज्य व जनता की जनवादी सरकार निर्माण के संघर्ष को तेज करें.
- वोट क्यों देंगे? सीएनटी-एसपीटी एक्ट बदलवाने के लिए? वोट का बहिष्कार करें, जनता की जनवादी सत्ता व सरकार का निर्माण कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट की रक्षा करें!
- वोट क्यों? सरकार द्वारा कानून बनाकर जमीन छिनताई करवाने के लिए? वोट का बहिष्कार करें, जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार कायम करें.
- वोट क्यों? सरकार द्वारा हैरमजरूआ जमीन छीनकर लैंडबैंक व लैंडपुल बनाकर पूंजीपतियों को देने के लिए? वोट नहीं चोट दो, जमीन पर जोतने वालों का अधिकार कायम करें.
- कोल्हान सारंडा सहित झारखंड के विभिन्न वन क्षेत्रों में दिन-रात सीमारोची मोर्टार गोला का इस्तेमाल क्यों? वोटबाज नेता पहले इसका जवाब दो, तब वोट मांगों!
- कोल्हान सारंडा सहित झारखंड के विभिन्न वन प्रक्षेत्रों के गांवों, स्कूलों में एफओबी कैंप क्यों? वोटबाज नेता पहले इसका जवाब दो. तब वोट मांगो.
- पहले लूटेरे टाटा-बिरला-जिंदल-मित्तल-अंबानी-अडानी और उसके चमचे भाजपा नेताओं को मार भगाओ, उसके बाद बंगलादेशी घुसपैठिए पर विचार करो.
- वोट का बहिष्कार करें, पुलिसी राज ध्वस्त करें, जनता का राज स्थापित करें.
- वोट में अगुआई करनेवाले वोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी में दर्ज करें!
- वोट मांगने आये भाजपा के नेताओं को मार भगाओ, बाकी वोटबाज नेताओं से भी हिसाब-तलब करो!
- जल-जंगल-जमीन पर अपना हक कायम करना है, तो मजदूर किसानों का अपना राज बनाना है.
- बांग्लादेशी घुसपैठिए एनआरसी का मात्र बहाना है, आदिवासी-मूलवासी उसका असली निशाना है.
- ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें.
- जनता पर युद्ध अभियान `ऑपरेशन कगार` को तत्काल बंद करो, गांव-गांव से पुलिस कैंप अविलंब वापस करो.
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />