शारदा सिन्हा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
Patna : बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली से पटना लाया गया. उनके पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने घोषणा की कि गुरुवार सुबह 8 बजे पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के राजेंद्र नगर स्थित घर जायेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। pic.twitter.com/Ir3X2GTz0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्व० शारदा सिन्हा जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनके पार्थिव शरीर को वायुयान से पटना लाने और सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 6, 2024
26 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में किया गया था भर्ती
बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत 26 अक्टूबर को अचानक बिगड़ गयी थी. इसके बाद उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. 3 नवंबर को हालत में सुधार होने पर उनको प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन 4 नवंबर की शाम को इंफेक्शन की वजह से शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गयी थी. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. लेकिन 5 नवंबर मंगलवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया.