Latehar: लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. महापर्व की तैयारी को लेकर हिंदू महासभा, बजरंग दल, युवा वाहिनी महाकाल नवयुवक संघ समेत प्रखंड के अन्य श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है. छठ घाट की साफ सफाई के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य करते हुए छठ घाट को रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है. चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना पूजन किया. मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी के जलावन से खरना के प्रसाद के रूप में खीर बना कर प्रसाद ग्रहण किया गया. इसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो गया.
गुरूवार को अस्तावचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पूजा को लेकर जगह-जगह पर छठ गीत एवं साफ सफाई से प्रखंड क्षेत्र का माहौल भी पूरी तरह भक्ति में हो गया है. छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में भोला सोनी राजेश सोनी एवं मंगल सोनी की ओर से ढाई किलो चावल, जायसवाल समाज की ओर से ढाई किलो गेहूं, सत्येंद्र गुप्ता की ओर से प्रत्येक छठ वर्ती को एक सुप एवं संदीप गुप्ता के द्वारा दो नारियल, तेली समाज की ओर से 2 किलो गुड़, हलवाई समाज के द्वारा ढाई किलो दूध का निशुल्क वितरण किया गया.
हिंदू महासभा की ओर से लागत मूल्य पर छठ पूजन सामग्री छठ व्रतियों के बीच उपलब्ध कराई गई. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरना पूजन का प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी पूर्व प्रमुख सरिता जायसवाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई. प्रखंड के विभिन्न सामाजिक संगठन के युवाओं के द्वारा छठ घाट तक जाने वाले रास्तों पर साफ सफाई एवं लाइट्स की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
Leave a Reply