Ranchi: पोलिट ब्यूरो सदस्य वृंदा कारात ने बुधवार को सिसई हाईस्कूल के मैदान में सीपीआई (एम) प्रत्याशी मदुवा कच्छप के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. वृंदा ने कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है, क्योंकि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता झारखंड मे झुंड के रुप में आकर यहां की साझी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को नकार कर विभाजन और नफरत की राजनीति कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग मौन है. लेकिन झारखंड के मतदाता इसका माकूल जवाब देंगे.
इससे पूर्व वृंदा ने झारखंड में शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सिसई विधानसभा से चुनाव प्रचार की शुरूआत की. इसकी अध्यक्षता श्यांकर उरांव ने किया. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि सिसई एक कृषि प्रधान इलाका है, लेकिन यहां के किसान कर्ज में डुबे हुए हैं. क्योंकि सब्जी उत्पादन में किसानों को जो लागत आती है. उसके अनुरूप उन्हें मूल्य नहीं मिलता है. जिस कारण किसान कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. सभा में पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रफुल्ल लिंडा, प्रत्याशी मदुवा कच्छप, सीटू के भवन सिंह ने भी अपने विचार रखा.
इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है