
धनबाद : KYC अपडेट के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad : केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधी को धनबाद साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी जीतू रविदास को कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बर डंगाल गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. जीतू रविदास खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और उनसे ठगी करता था. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा है. जीतू रविदास चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बर डंगाल गांव का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि बरामद सिम कार्ड से संबंधित शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज हैं. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से 49,980 और बिहार के एक व्यक्ति से 37,873 की ठगी की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध से जुड़े कई अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.