Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड लोकतांत्रित क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव राकेश रंजन महतो और जिला सचिव सुखदेव महतो अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर शुक्रवार को आजसू पार्टी का दामन थामा. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो ने सभी को पार्टी में योगदान कराया और सदस्यता दिलाई. राकेश रंजन महतो अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष भी हैं.
आजसू पार्टी के पास ईचागढ़ के लिए स्पष्ट नीति : राकेश रंजन महतो
राकेश रंजन महतो ने कहा कि जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो से प्रभावित होकर वे पार्टी में शामिल हुए थे. झारखंड में झारखंडियों को उनका हक और अधिकार दिलाने में जयराम महतो ने जो आंदोलन प्रारंभ किया वह युवाओं में ऊर्जा भरने का काम किया है. लेकिन चुनाव में टिकट बंटवारे में उन्होंने पारदर्शिता नहीं बरती. उन्होंने टिकट बांटते के दौरान स्थानीयता को प्राथमिकता नहीं दिया. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आजसू पार्टी के पास स्पष्ट नीति है. एनडीए गठबंधन ने पहली बार ईचागढ़ सीट पर ईचागढ़ के नेता को टिकट देने का काम किया है. एनडीए के इस विश्वास का प्रतिफल देना जनता का काम है.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा : पेड़ पर झूलता मिला आजसू नेता के बेटे का शव, आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस
Leave a Reply