Latehar: जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महान पर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. शहर के मुख्य घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी समेत पंपू कल, विशुनपुर, बाबानगरी, रेलवे स्टेशन, बानपुर व करकट आदि छठ घाटों में गुरुवार को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख-शांति की कामना की. औरंगा नदी छठ घाट में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के परिजनों ने भी छठ पूजा कर भगवान भास्कमर को अर्घ्य दिया. स्थाछनीय विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी छठ घाट पहुंच कर अर्घ्य लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.
भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी
रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी स्थित छठ घाट में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रुप में महेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनकी पत्नी पूनम सिंह एवं विपिन ठाकुर सप्नीर्घ क उपस्थित थे. जबकि वैदिक मंत्रोच्चारण पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने किया. औरंगा नदी तट पर वाराणसी से आये पुरोहित के सानिध्या में गंगा आरती की गयी. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती का लाभ और सुखमय जीवन की कामना की. गंगा आरती की प्रशंसा हर किसी ने की.
आकर्षक सजावट की गयी
सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी के द्वारा इस बार भी औरंगा नदी स्थित छठ घाट में व्रतियों की सुविधा के लिए प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. शहर के बाइपास चौक से छठ घाट तक आकर्षक विद्युत सज्जा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की गयी थी. औरंगा नदी छठ घाट में भी आकर्षक लाईटनिंग की गयी थी. किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे नजर रखी जा रही थी. समिति के अध्यईक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने तन मन व धन से सहयोग करने के लिए नगर वासियों को धन्यरवाद दिया. मौक पर उपाध्यथक्ष अनिल कुमार उफ पप्पूि, लक्ष्मी प्रसाद, महेंद्र सिंह, शशिभूषण पाण्डे, निर्मल कुमार महलका, रविन्द्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, विष्णु गुप्ता, निरंजन कुमार सिंह, राजेश प्रसाद, राजू यादव, धीरज कुमार, गणेश राम, सुधीर कुमार, विनय प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, गोविंद प्रसाद, नारायण राम, महेंद्र राम, कुंदन गुप्ता, आर्यन राज गुप्ता, कौशल कुमार, अनिमेष कुमार, निशांत राज, चिंटू गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, धीरज पांडेय, मोहित कुमार, विकाश कुमार, अंशु कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, सत्यम सिंह, प्रिंस राज, सकेंद्र यादव, चंदन कुमार, विवेक सोनी, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र दास, पंकज कुमार यादव, आकाश गुप्ता, लकी पांडेय, आदिका सराहनीय योगदान रहा.
आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम ने की चाय की व्यवस्था
औरंगा नदी स्थित छठ घाट में आलोक मोहन सेवा स्मृंति आश्रम व श्रीराम टेंट हाउस के द्वारा आम लोगों के लिए चाय की व्यवस्था की गयी थी. सुबह-सबेरे छठ घाट में चाय मिल जाने से लोग काफी प्रसन्न दिखायी पड़े. लोगों ने इस कार्य के लिए संस्थाथन की काफी प्रशंसा की. छठ पर्व के मौके पर शहर के कई संस्था एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा छठ व्रतियों को फल एवं छठ सामग्रियों का वितरण किया गया. बाइपास चौक में फल वितरण समिति के सदस्योंय ने फलों का वितरण किया. उदघाटन लाल बिहारी प्रसाद ने किया. इस मौके पर समिति के संरक्षक आशीष टैगोर,अविनाश कुमार, दीपक विश्वठकर्मा के अलावा अध्याक्ष राजमोहन प्रसाद, उपाध्य क्ष संजय दास, संजय प्रसाद, निरंजन प्रसाद, राजू कुमार, सुनील कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे. स्टे्शन रोड में अग्रवाल समाज के द्वारा भी फलों का वितरण किया गया. मौके पर कन्हानई अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, सतोष अग्रवाल आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply