रामनवमी में मैं खुद हजारीबाग आऊंगा, देखता हूं कौन हिंदुओं को रोकता है
Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में खुली चुनौती दी. कहा कि रामनवमी में मैं खुद हजारीबाग आउंगा, देखता हूं कि कौन हिंदुओं को रोकता है. शाह ने कहा कि रामनवमी में अगर डंडा नहीं खाना है तो भाजपा को जिताइए. गृह मंत्री शनिवार को हजारीबाग में बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है
हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और झारखंड को बर्बाद कर रही है. भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है. देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार झारखंड में है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है, उसको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. भ्रष्टाचार करने वालों की जगह सलाखों के पीछे है.