Search

धनबाद : गोविंदपुर में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में 3 घंटे जाम रहा एनएच

Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर में शनिवार को जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी के पास क्रॉसिंग पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर एक युवक शमशेर अंसारी (35 वर्ष) मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए युवकों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया. स्थानीय कुछ लोगों के समझाने पर ट्रक जलने से बच गया. यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. विरोध में लोगों ने जीटी रोड को करीब 3 घंटे तक जाम रखा. जाम में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा भी काफी देर तक फंसी रहीं. मिली जानकारी के अनुसार, शमशेर अंसारी सरायढेला थाना क्षेत्र के  कोलाकुसमा का रहने वाला था. वह शमशेर मेहरुद्दीन अंसारी का पुत्र था. वह अपने चचेरे भाई पिंटू के साथ गोविंदपुर से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. क्रॉसिंग के समीप एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया. तभी निरसा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रक के पहियों से कुचलकर उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया. इधर, सड़क जाम की सूचना पर गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली, निरसा के पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. बाद में  जिप सदस्य सोहराब अंसारी, भाजयुमो के गोविंद राय, नागरिक समिति के आनंद जायसवाल आदि के बीच उनकी वार्ता हुई.  पुलिस इंस्पेक्टर ने मृतक के परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी. वहीं, सीओ ने सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.  और इस अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक कट को रविवार तक खोल देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. यह भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-amit-shah-said-hemant-government-is-ruining-jharkhand/">हजारीबाग

: अमित शाह ने कहा,  झारखंड को बर्बाद कर रही है हेमंत सरकार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp