Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में इंडिया की सरकार बनते ही दिसंबर महीने से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपए डालेंगे. सीएम रविवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता को चेताया कि यदि एनडीए की सरकार बनी तो राज्य का विनाश हो जाएगा. विकास कुछ नहीं होने वाला है. क्योंकि एनएडीए के लोग जातिवाद के नाम पर आम जनता को बरगलाने और मतभेद पैदा करने का काम करते हैं.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए हेमंत ने कहा कि केंद्र सरकार की लाख बाधाओं के बावजूद झारखंड सरकार ने कोरोना काल में देश में सबसे बेहतर काम किया. राज्य के लोगों को प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. वहीं बकाया बिजली बिल भी माफ कर दिया गया. अब लोगों को यूं कहें कि मुफ्त बिजली मिल रही है. आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 50 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए देने का काम किया. दिसंबर से यह राशि 2500 रुपए कर दी जाएगी. उन्होंने बड़कागांव की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीं, अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा करती आई हूं. यदि एक बार फिर जनता का समर्थन मिला, तो बड़कागांव में विकास की गाथा लिखूंगी. मौके पर झामुमो सचिव संजीव बेदिया, जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, अनु प्रिया सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ की 11 को नगरउटारी, हुसैनाबाद, पांकी व डाल्टनगंज में जनसभा
Leave a Reply