Patna: बिहार में विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर मतदान हो रहा है. इसे लेकर सभी दलों के अपने दावे हैं. इस पर पत्रकारों के सवाल पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार और महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव पर अपना विचार दिये. कहा कि सब जगह एनडीए की बढ़त है. कहीं कोई कठिनाई नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता विनोद तावड़े के नोट बांटे जाने वाले मामले में कुशवाहा ने कहा कि आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. क्या सच्चाई है उसको कोई साबित करे उसके बाद कुछ बयानबाजी करे. आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की एनडीए में स्थिति पर भी बोले. पारस के नेताओं का कहना है कि एनडीए में उनको मान-सम्मान नहीं मिल रहा है. उम्मीद है वो एनडीए से बाहर हो जाएं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर कहा कि यह अच्छी बात है न, मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है. उस दिशा में सरकार मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया. नियुक्ति पत्र के वितरण पर महागठबंधन के लोग कह रहे हैं कि ये उनका तैयार किया हुआ रोड मैप था. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि रोड मैप क्या होता है उन्हें पता है क्या? बीजेपी की ओर से लगातार नारा लगाया जा रहा है ‘बंटोगे तो कटोगे’, इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में हमारी सहमति नहीं हो सकती. एक सवाल पर कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए झारखंड नहीं गए इस पर कहा कि नहीं गए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव के बीच सुप्रिया सुले,नाना पटोले का क्रिप्टोकरेंसी स्कैम! भाजपा हमलावर हुई
Leave a Reply