Kathara (Bokaro) : बोकारो जिले के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी. सुबह से ही पहले मतदान फिर जलपान पर अमल करते हुए लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंचे. पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में काफी उत्साह दिखा. बुजुर्ग महिला-पुरुष व दिव्यांग भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने पहुंचे. बोकारो जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान का बूथों पर असर दिखा. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया.
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपनी पत्नी व मां के साथ ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मतदान केंद्र संख्या 111 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपनी पसंद की ईमानदार सरकार को चुनने का काम करें. उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है. वहीं, एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुमार पांडेय ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया.
यह भी पढ़ें : झारखंड का एग्जिट पोल : कई एनडीए के फेवर में, कुछ इंडिया ब्लॉक की बना रहे सरकार
Leave a Reply