Lohardaga: जिले के कैरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गराडीह गांव में इंडिया गठबंधन की लोहरदगा विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया. यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई भव्य विजय जुलूस में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी जब्बारूल अंसारी और समाज सेवी हातिम अंसारी, सेन्हा अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी इम्तियाज अंसारी, सज्जाद विजय जुलूस में शामिल हुए. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जब्बारूल अंसारी के अलावा तमाम लोगों का भव्य तरीके से स्वागत किया.
हाजी अब्दुल जब्बारूल अंसारी ने कहा कि अहंकारियों की बड़ी हार और मुहब्बत की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी समाज के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहे हैं. इसे तोड़ने की कोशिश करनेवालों को लोहरदगा समेत पूरे झारखंड प्रदेश की जनता ने जवाब दिया है. हाजी अब्दुल जब्बारूल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव की ऐतिहासिक जीत ने विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने डॉ रामेश्वर उरांव की बड़ी जीत पर विशेष रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को मुबारकबाद दी है.
कहा कि लोहरदगा की राजनीति में दशा और दिशा तय करने में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का शुरू से ही अहम भूमिका रही है. यह जीत उनके अथक प्रयासों का जीता जागता उदाहरण है. हाजी अब्दुल जब्बारूल अंसारी ने कहा कि झारखंड की जनता ने राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने वाले खेमे को खदेड़ने और इंडिया गठबंधन को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – संभल हिंसा पर राजनीति तेज, राहुल, प्रियंका सहित कई नेताओं ने योगी सरकार को घेरा
[wpse_comments_template]