Godda : गोड्डा शहर के गोढ़ी चौक स्थित रेडिमेड कपड़ों की दुकान ब्रांडेड सरप्लस स्टोर में रविवार की रात आग लग गई. अगलगी की घटना में दुकान में रखे करीब एक लाख रुपए के कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. रविवार की रात करीब नौ बजे दुकान से धुआं निकलता देख अगल-बगल के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि तब कपड़े समेत अन्य सामान आग की चपेट में आ चुके थे. दुकान मालिक ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह दुकान बंद कर घर गए थे. सूचना पर तुरंत दुकान लौटे ओर अग्निशमन विभाग को सूचना दी. लेकिन दमकल गाड़ी आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. आगे लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान मालिक ने बताया कि आग पर जल्द काबू पा लेने से कम नुकसान हुआ. फिर भी करीब एक लाख का नुकसान होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : लातेहार: तुबेद कोलियरी में उग्रवादियों की सक्रियता बढ़ी, लोगों की रोजी-रोटी पर आफत
[wpse_comments_template]