Kasmar (Bokaro) : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आईआईटी-आईएसएम धनबाद में झारखंड के 120 चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए दो दिवसीय बूट कैंप शुक्रवार को शुरू हुआ. कैंप में बोकारो जिले के कई पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षक भाग ले रहे हैं. बूट कैंप के पहले दिन आईआईटी-आईएसएम के रसायनशास्त्र विभाग की प्रोफेसर मधुलिका गुप्ता व अन्य शिक्षकों ने बोकारो जिले के स्कूलों से आए शिक्षकों व आईआईटी के शोध छात्रों को प्रशिक्षण दिया. कैंप में एसएएस प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय तुपकाडीह के प्रदीप कुमार, नव उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय महुआटांड़ के देव कुमार यादव, क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय हरनाद के मनोज कुमार दत्ता, पंचानन राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय सतनपुर के सेवादास हेम्ब्रम, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय पिण्ड्राजोरा के महेश्वर महतो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार की पूनम कुमारी व सुधा श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जातीय जनगणना व महिला सुरक्षा पर होगा फोकसः राजद