Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की उपायुक्त ने क्रमवार समस्यायें एवं शिकायतों को सुना. उपायुक्त ने सभी शिकायतों की जांच करा कर शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया. कहा कि ग्रामीणों की शिकायत व समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास अग्रसारित किया और शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने जन शिकायत केंद्र या जनता दरबार में आये शिकायतों को प्राथमिका देकर समाधान करने की बात कही. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से नियोजन, जमीन विवाद, मुआवजा आदि से संबंधित आवेदन आये.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…