Dilip Kumar
Chandil (Saraikela-Kharsawan) : सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) का 50वां रक्तदान शिविर चांडिल डाक बांगला में रविवार को लगाया जाएगा. ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि डाक बांगला में यह इस वर्ष का 17वां रक्तदान शिविर होगा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. शिविर का आयोजन ब्रम्हानंद ब्लड सेंटर, तामुलिया के सहयोग से किया जाएगा. यह आयोजन जयदेव बनर्जी व स्थानीय समाजसेवी मनीष महतो के संरक्षण में हो रहा है.
सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) क्षेत्र में रक्तदान शिविर के लिए जानी जाती है. 3 मार्च 2019 से शुरू हुआ रक्तदान शिविर का सिलसिला अब तक जारी है. मंडली का पहला रक्तदान शिवर 3 मार्च 2019 को आयोजित किया गया था. एक दिसंबर 2024 को मंडली के बैनर तले 50वां शिविर आयोजित किया जा रहा है. मंडली ने आगामी दो वर्षों में अपना 100वां रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) चांडिल, सरायकेला, आदित्यपुर समेत अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर विभिन्न ब्लड बैंक व ब्लड सेंटरों के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में योगदान दे रही है.
यह भी पढ़ें : ED कोर्ट ने जेल अधीक्षक से पूछा – कब से जेल में हैं पूजा सिंघल, मंगलवार तक दें जानकारी