Palamu : छतरपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को आज पाटन प्रखंड के सहायक अध्यापक प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया विधायक राधा कृष्ण किशोर ने सभी सहायक अध्यापकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को मैं हर संभव सरकार से पूरा करवाने का प्रयास करूंगा.
स्वागत सह बधाई समारोह में सहायक अध्यापक शामिल हुए
स्वागत सह बधाई समारोह में मुख्य रूप से आकलन सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी, टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय, रविंद्र पासवान, रब्बानी अंसारी, राम जी यादव, प्रेम कुमार सिंह, सुशील सिंह, मुन्ना कुमार, विवेक कुमार उर्फ निक्की, आशीष रंजन उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सहित अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित थे.