Ranchi: फ्लाई ओवर विकास के लिए सड़क किनारे 14 फीट का दायरा बढ़ाने के खिलाफ बहुबाजार दुकान संघ के सैकड़ों लोगों ने बहुबाजार चौक के सामने बुधवार को पथ निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. लोगों ने कहा कि सैकड़ों दुकान तोड़कर फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया. इससे महीनेभर सैकड़ों दुकानदारों ने बेरोजगार होकर घर में बैठे रहे. कांटाटोली से लेकर बहु बाजार तक फ्लाई ओवर का निर्माण के लिए 25 फीट अधिग्रहण किया जा चुका है. अब सड़क किनारे 14 फीट पथ निर्माण विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण करने की मांग किया जा रहा है. इससे सभी दुकानदारों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी गोलीकांड: सुजीत सिन्हा ने रची थी साजिश, रांची पुलिस ने घटना ने शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार
कोरोना ने परिवार को बेघर किया अब पथ निर्माण विभाग ने किया परेशान
दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए 11 फीट से 26 फीट दुकान तोड़ी गई. अब फ्लाई ओवर का निर्माण भी हो चुका है. वर्तमान समय में कनेक्टिंग फ्लाइट ओवर का निर्माण की योजना बनाई जा रही है. पथ निर्माण के द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है और फिर 14 फीट दुकान तोड़ने की योजना बनाई जा रही है. यह योजना शुरू हुआ तो सभी दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे.
ये मांगे हैं इनकी
वर्तमान हेमंत सोरेन वाली सरकार से दुकानदार संघ ने दुकान बचाने की अपी की है. साथ ही मांगें रखी हैं.
-बहुबाजार के दुकानों को बार-बार तोड़ने की योजनाओं पर विराम लगाया जाए.
-बहुबाजार के दुकानदारों को स्थाई बंदोबस्त किया जाए.
-बहुबाजार परिसर के आधुनिक शौचालय एवं पेयजल की सुविधा की जाए.
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर सुखपाल सिंह,राजू कुमार,ब्रजेश ठाकुर, मुहम्मद शकिल,राजकुमार नागवंशी, मुहम्मद शेराज, सुधीर घोष, नवनीत सिंह समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड, 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
[wpse_comments_template]