Ranchi: झारखंड में मंत्रीमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों ने प्रभार ले लिया है. जिसके बाद वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लौट गए हैं और वहां घर से लेकर बाजार तक और शहर से गांव तक उनकी जोरदार स्वागत हो रही है. इसी दौरान मंत्री अपनी प्राथमिकता भी मीडिया से बता रहे हैं.
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार शनिवार को गिरिडीह में थे. वहां उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह शहरों की सूरत बदलने की कोशिश करेंगे और नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देंगे. उन्होंने पर्यटन को लेकर भी अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अगर हम इस ओर काम करते हैं, तो झारखंड में बड़ी संख्या में लोग यहां की प्राकृति सौंदर्य को देखने आएंगे. इससे रोजगार की समस्या से भी स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में जल्द ही निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं दी जायेंगी. ताकि सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके. सरकारी स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई भी उनकी प्राथमिकता में होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में शिक्षकों की बहाली जल्द की जायेगी. साथ ही पूर्व की सरकार में जिन स्कूलों को बंद कर दिया गया था, उन्हें फिर से चालू किया जायेगा.