Godda : गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के चर्चित जोहान किस्कू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस कांड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. यह जानकारी गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के बाद महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जांच के क्रम में मिले सुराग के आधार पर टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोचा. उनसे पूछताछ के बाद घटना की तस्वीर साफ हो गई. उन्होंने बताया कि जोहान किस्कू की हत्या आपसी वर्चस्व व संपत्ति विवाद में हुई. गिरफ्तार आरोपियों ने धटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि कांड में आधे दर्जन अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों में ललमटिया के डकैता गांव निवासी विपिन किस्कू व बिटुआ हेंब्रम तथा कमरडीहा का मजीबुल अंसारी शामिल है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 32 जिंदा गोली, 2 मैगजीन, 1 खोखा, 5 डेटोनेटर, बम बनाने की सामग्री, घटना में प्रयुक्त बाइक, तीन मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है.
एसपी ने बताया कि शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है. छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, पथरगामा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, महगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश राउत, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, एसआई पंकज कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : मायावती ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू शिकार हो रहे हैं, कांग्रेस-सपा चुप है, मुस्लिम वोटों के लिए संभल-संभल चिल्ला रहे हैं
Leave a Reply