LagatarDesk: बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह 3 महीने की हो गई है. कपल ने बेटी दुआ का तीसरा जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर दुआ की दादी यानी की रणवीर की मां अंजू भवनानी ने प्यार के जेश्चर के तौर पर अपने बाल दान किया हैं. सोशल मीडिया पर उनके डोनेट किए गए बालों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जबकि अंजू का इंस्टाग्राम प्राइवेट है, दरअसल एक पैपराजी अकाउंट ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज के स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें अंजू भवनानी ने अपने बालों का एक हिस्सा दान किया.
View this post on Instagram
“>
तस्वीरों को साझा करते हुए रणवीर की मां ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी प्यारी दुआ को तीसरे महीने के जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मना रही हूं. जैसे-जैसे हम दुआ की खुशी और खूबसूरती को निखरते हुए देख रहे हैं. वैसे-वैसे हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति याद आ रही है. उम्मीद है कि यह छोटा सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी जरुरतमंद के कंफर्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस देगा’.