Begusarai: संदिग्ध स्थिति में डॉक्टर और कंपाउंडर की मौत हो गई. मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के डॉक्टर सीसी सिंह एवं उनके कंपाउंडर हरे राम तांती के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ग्रामीणों का कहना है कि मृत डॉक्टर का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित एक टीम के देखरेख में हरे राम का पोस्टमार्टम कराया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत किस वजह से हुई है. सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते समय हरे राम को उनके क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था, उस वक्त उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी.
शराब माफियाओं द्वारा जहरीली शराब बेची जा रही है
परिजनों ने बताया कि हरे राम शराब का भी सेवन किया करता था. आशंका है कि शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है. लोगों का कहना है कि शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में पुलिस निष्क्रिय है. लगातार शराब माफियाओं द्वारा जहरीली शराब बनाकर बेची जा रही है. दोनों ही मृतक स्वास्थ्य सेवा से ही जुड़े हुए थे। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…
Leave a Reply