Dilip Kumar
Chandil (Seraikela-Kharsawan) : पर्यटन विभाग, झारखंड पर्यटन उद्योग में पेशेवरों के कौशल और विशेषज्ञता को बढ़ाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय विशेष निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा. विभाग ने टूर ऑपरेटर, पर्यटक परिवहन ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंटों के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची के सहयोग से प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है.
अभ्यर्थी के रहने एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी, जिनकी आयु 15 सितंबर 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण के लिए आवेदन और आवासीय प्रशिक्षण निःशुल्क है. प्रशिक्षण की शुरुआत जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में संभावित है. पांच दिवसीय कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची, ब्राम्बे, रांची में होगा. प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी के रहने एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रशिक्षण के समाप्ति पर सफल उम्मीदवारों को आईएचएम रांची द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
प्रशिक्षण के लिए यह है शैक्षणिक योग्यता
सरायकेला-खरसावां जिला के पर्यटन विशेषज्ञ सौरभ कुमार शॉ ने बताया कि टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों के लिए शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी भाषा की बुनियादी समझ के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं पर्यटक परिवहन ऑपरेटरों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से अंग्रेजी या हिंदी के बुनियादी ज्ञान के साथ न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों को विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा. राज्य के सभी जिले के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है.
इसे भी पढ़ें : छात्रों पर लाठी चार्ज करके सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दीः चंपाई
Leave a Reply