Sahebganj: विद्युत सर्किल कार्यालय में बुधवार को दुमका विद्युत आपूर्ति क्षेत्र महाप्रबंधक राकेश प्रसाद के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई. जिसमें दुमका के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में समीक्षा बैठक की ओर चल रहे योजना आरडीएसएस, मुजे, पीएम जुगा योजना, स्कीम में चल रहे कामों के बारे में जानकारी हासिल की. जिसमें कार्य कर रहे एजेंसियों को बुलाकर छुटे हुए टोला ग्रामीण शहर चल रहे कार्यों को निर्धारित समय के पूर्व में काम करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीण में शहरी क्षेत्र में अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कामों को निपटारा करने को कहा गया.
उन्होंने कहा कि यह सभी कामों को दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. कहा कि जिस गांव, मोहल्ले में बिजली लाइन का पोल एवं तार जर्जर स्थिति में है तो उसे इस स्कीम के तहत जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में मौजूद विद्युत आपूर्ति क्षेत्र दुमका के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने विशेष कर राजस्व को लेकर विद्युत विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता कनीय अभियंता के साथ विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों की समीक्षा के बारे में विशेष कर राजस्व, बिलिंग आदि की उगाई पर पूरा ज्यादा ध्यान देने को कहा. वहीं विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने पाकुड़, साहिबगंज जिले में चल रहे सभी कार्यों का एक-एक करके समीक्षा किया.
उन्होंने जिले के विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में जाकर सभी कामों को पूरा करके जल्द से जल्द मुझे सूचित करें. इस बैठक में मौजूद सब डिविजन कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता एमआरटी नीतीश कुमार, तकनीकी कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पात्र, कार्यपालक अभियंता भंडार कुणाल कुमार, सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार, पाकुड़ कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र बेसरा, कनीय अभियंता नीलगगन, दीपक कुमार सिंह, आशीष कुमार पटेल, विदेश मांझी, बीजू विष्णु पूर्ति, सुरेन्द्र प्रसाद मुर्मू, जेई ज्ञान चंद्र, चंद्रन कुमार, लेखा पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक, विद्युत डिविजन लेखा सहायक सौरभ जैन ओर अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…
Leave a Reply