Chakradharpur (Shambhu Kumar): बंदगांव प्रखंड की नकटी बाजार में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी शहीद मछुआ गागराई का 35वां शहादत दिवस मनाया गया. समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई व उपस्थित सभी लोगों ने शहीद मछुआ गागराई की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शहीद के परिवारों को मान सम्मान मिलना चाहिए : डॉ. गागराई
इस मौके पर डॉ.विजय सिंह गागराई ने कहा कि शहीद मछुआ गागराई झारखंड अलग राज्य की लड़ाई एवं जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे. शहीद मछुआ गागराई के परिवारों को मान सम्मान व सरकारी सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक अपना हक तथा सरकारी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.इसलिए सभी लोगों को साक्षर बनाना है.
यह थे उपस्थित
डॉ. विजय सिंह गागराई ने शहीद मछुआ गागराई के परिजनों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर शहीद मछुआ गागराई की पत्नी रंधाई कुई, पुत्र सिकंदर गागराई, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दोड़ाय जोंकों, झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई, बागुन गागराई, विजय दोंगो, रामराय सामाड, कुशल गागराई, दीपक मुंडा, एतवा टुटी समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: जेल से रची गई थी दीपक सिंह की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार
Leave a Reply